पाकुड़, मई 14 -- पाकुड़। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को बारहवीं का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। कला संकाय में केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी के गणेश पहाड़िया 87 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर बने हैं। वहीं विज्ञान संकाय में दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ के ध्रुबा ज्योति पाल 93 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर हैं। वहीं बात करें वाणिज्य संकाय की तो डीएवी की जिज्ञासा मिश्रा 91 प्रतिशत अंक के साथ जिला टॉपर रही हैं। कला संकाय की बात करें तो लगभग शत-प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। बात करें जिला टॉप थ्री की तो केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी के गणेश पहाड़िया 435 अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान पर रहे हैं। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय की रिमझीम कुमारी 430 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर भी केंद्रीय विद्यालय सिंगारसी के ही हिमांशु सिंह हैं, उन्हें 429 अंक प्राप्त...