रुडकी, मई 5 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या महाविद्यालय में सोमवार को वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी कला महाकुंभ का समापन किया गया। कला महाकुंभ में श्रीराम के अयोध्या वापासी और प्रयागराज के महाकुंभ के दृश्य आकर्षण का केंद्र रहे। सोमवार को प्रदर्शनी के समापन समारोह में उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद, के उपाध्यक्ष सुनील सैनी मुख्य अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सौरभ भूषण शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान प्रदर्शनी की मुख्य आकर्षण 'महाकुंभ की झांकी एवं 'श्रीराम के अयोध्या आगमन की झांकी रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की शोध पत्रिका अपराजिता का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनी की समन्वयक डॉ अलका आर्य, प्रभारी डॉ अर्चना चौहान, आंचल, हिना, डॉ...