कोडरमा, नवम्बर 10 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के देवीपुर में एसबी कला भारती के तत्वावधान में संस्था के 50 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार की शाम विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर कला भारती की आत्मकथा पुस्तक का विमोचन समिति के सदस्यों द्वारा विधिवत रूप से किया गया। कार्यक्रम के दौरान भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें धनबाद से आए जय हो जागरण ग्रुप सुदेश सिंह एंड टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरण में प्रस्तुत झांकियों- महिषासुर वध, कृष्ण-सुदामा मिलन और शिव तांडव- ने दर्शकों का मन मोह लिया। मंच पर ऑर्गन वादक उमेश सिंह, ढोलक वादक संधीर कुमार, गायक बबलू जी तथा महिला कलाकार सुनीता सिंह, बॉबी जी और अनिकेत गुलाबो ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पूर्व मुखिया राजीव...