मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर कहा है कि वह बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने से पहले छात्रों के कला प्रोजेक्ट जमा कर दें। बोर्ड ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया है। बोर्ड ने अपने निर्देश में कहा है कि वर्ष 2020 में ही सीबीएसई ने कला प्रोजेक्ट के बारे में सभी स्कूलों को निर्देश दिया था। पहली से दसवीं तक के छात्रों के लिए यह प्रोजेक्ट वर्क अनिवार्य किया गया है। प्रोजेक्ट वर्क जमा करने के बाद भी बोर्ड के परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...