पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों की ओर से क्राफ्ट एग्जीबिशन ज्ञान लिटिल इमेज का आयोजन किया गया,जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक कलाकारियों का अद्भुत और अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया। एग्जीबिशन में बच्चों ने साइंस के मॉडल , पेपर आर्ट, जूट से बने विभिन्न आकर्षक पर्स, डॉल, पेनस्टेंड, बैंगिल से सुंदर-सुंदर ज्वेलरी बॉक्स, स्नोमैन, ग्लिटर शीट से डक, किट , फिश, टेडी बियर, वॉल हैंगिंग, क्राउन, पेपर बैग, एग एंड चेक, पेपर डॉल , फेस मास्क, लिपन आर्ट, ज्वेलरी बॉक्स, क्रिसमस बेल, स्टोन पेंटिंग आदि बनाकर कलात्मकता का परिचय दिया। कला प्रदर्शनी में छात्र सार्थक, अभिनव वर्मा, अनुकल्प शर्मा, आदर्श वर्मा, विकास वर्मा, दिव्यांश वर्मा, पायल, लतिका गंगवार, सिद्धि गुप्ता, अंविका वर्मा...