वाराणसी, नवम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के दृश्य कला संकाय में सोमवार को रोमानिया के ट्रांसिल्वेनिया स्थित इंटर-आर्ट संस्थान के साथ मिलकर दो अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनियों का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी के क्यूरेटर दृश्य कला संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित और अंतरराष्ट्रीय कलाकार स्टीफन बालोग हैं। प्रदर्शनी पांच नवंबर तक चलेगी। 'कल्चरल इंप्रेशंस' के नाम से लगी पहली प्रदर्शनी में 100 देशों के प्रतिनिधियों के रूप में सौ कलाकारों की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है। प्रो. उत्तमा दीक्षित ने बताया कि कलाकार इस प्रदर्शनी को विश्व के अनेक देशों में लगाएंगे। यहां प्रदर्शित सभी चित्र उनकी संस्था इंटर आर्ट के संग्रह से लिए गए हैं। इससे पूर्व ऐसी प्रदर्शनी संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय, जिनेवा के पैलेस ऑफ नेशंस, यूरोपीय संसद ब्रसेल्स, वॉ...