सहारनपुर, सितम्बर 29 -- संकल्प विकलांग केंद्र में रविवार को दो दिवसीय कला प्रदर्शनी 'कृति 2025 का आयोजन हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी मनीष बंसल ने दिव्यांग बच्चों हिमांशु, शिफा, अंशिका और वंश के साथ किया। प्रदर्शनी में मानसिक व बाधिर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, मधुबनी कला, स्केच, पेपर बैग, नैपकिन और अन्य सजावटी वस्तुएं प्रदर्शित की गईं, जिन्हें देखकर सभी दर्शक भावुक और प्रभावित नजर आए। डीएम ने कहा कि यदि किसी को सच्ची शांति और सेवा का अनुभव करना है तो संकल्प केंद्र जैसी जगह सबसे उपयुक्त है। उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना की। कार्यक्रम में संस्था की सचिव रेखा कुमार ने कहा कि समाज से मिले प्रोत्साहन से बच्चे खुद कहेंगे, हम हैं कामयाब। इस दौरान कार्यक्रम में डॉ सीमा अग्रवाल, डॉ रेनू गुप्ता, रवि सिंघल, डॉ किरण चावला, डॉ र...