कानपुर, अप्रैल 15 -- जीटी रोड स्थित अमृत आर्ट गैलरी में सोमवार को कला प्रदर्शनी लगाई गई। मशहूर चित्रकार पद्मश्री श्याम बिहारी अग्रवाल और गेस्ट ऑफ ऑनर रवीन्द्र कुशवाहा ने किया । संरक्षक सुमित कुमार के निर्देशन में यह कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यहां देश के मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कौशांबी, पटना, मिर्जापुर, वाराणसी, लखनऊ, फरीदाबाद, मथुरा, एवं प्रयागराज नगर के कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में कलाकारों ने अपनी निजी शैली में विभिन्न माध्यमों में जलरंग , एक्रेलिक, तैल रंगों से कलाकारों ने अपनी विचारों की अभिव्यक्ति को चित्रित किया है । प्रदर्शनी में अपनी अपनी व्यक्तिवादी संयोजनों में प्रयोगवादी, यथार्थवादी चित्रण किया है ।इसमें अर्चना पाण्डेय, अनूप सिंह जोयल गिल, मनीष मंजुल, कसुला पद्मावती, राजीव सेमवाल, भोला सिं...