गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- मुरादनगर। मोदीनगर इंस्टिट्यूट ऑफ फाइन (आईफा) में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान कई कलाकारों ने प्रतिभा दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मोदी पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के अधिकारी सुरेश मीणा और प्रोफेसर डॉ अलका तिवारी ने किया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कलाकृति को बारीकी से देखा और कलाकारों ने अपनी कलाकृति के बारे में जानकारी दी। कला प्रदर्शनी में वेस्ट मटेरियल से निर्मित आकर्षक स्कल्पचर प्रदर्शित किए गए थे थे। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजर डॉ संघर्ष शर्मा, डॉ रुचि विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी भौतेंद्र कुमार, अमित कुमार बंसल, प्रीति शर्मा, प्रशांत झा, शीतल रानी, दीपांशु, रीता घोष, अंजलि रानी, स्वीटी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...