आगरा, जुलाई 4 -- डॉ.भीमराव आंबेडकर विवि के ललित कला संस्थान में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में राज्य ललित कला अकादमी व ललित कला संस्थान की ओर से आयोजित की गयी कार्यशाला में बनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। पेटिंग में जीवन के विभिन्न रंगों को छात्रों ने कैनवास पर उकेर कर प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो.विनीता सिंह, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार सिंह, संस्थान के निदेशक प्रो.संजय चौधरी ने किया। संयोजक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में 90 से अधिक पेंटिंगों का प्रदर्शन किया गया। पेंटिंग को छोटे बच्चों से लेकर के पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्रों के द्वारा तैयार किया गया है। इसमें मयंक, रश्मि, ज्योति और शैली जैन की पेंटिंग्स की सभी ने सराहना की। पेंटिंगों में जीवन के विभिन्न रंगों और वर्तमान समस्याओं को दर्शाया...