प्रयागराज, सितम्बर 20 -- राजकीय इंटर कॉलेज में विकसित भारत 2047 थीम पर शनिवार को आयोजित मंडल स्तरीय कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने गायन, वादन, नृत्य, दृश्य कला, नाटक व कहानी आदि प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। उद्घाटन मुख्य अतिथि मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा ने दीप जलाकर व गुब्बारे छोड़कर किया। संगीत गायन, नाटक व नृत्य की समूह प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रथम, संगीत वादन, स्वर वाद्य व नृत्य एकल में महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नैनी प्रथम जबकि संगीत वादन, ताल वाद्य समूह, संगीत गायन एकल एवं संगीत वादन ताल वाद्य में राजकीय इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान मिला। दृश्य कला एकल त्रिआयामी मूर्तिकला में श्रीराम गोपाल विद्यापीठ इंटर कॉलेज फतेहपुर, दृश्य कला एकल द्विआयामी में अमर जनता इंटर कॉलेज प्रतापगढ़, दृश्य...