टिहरी, मार्च 10 -- समग्र शिक्षा और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी के संयुक्त तत्वावधान में जनपद स्तरीय "सपनों की उड़ान" प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल और प्राचार्य डाइट श्रीमती हेमलता भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। डायट में आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी विकासखंडों से चयनित प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया। जनपद स्तरीय सपनों के चित्र प्रतियोगिता में सानिया, जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय नागाराजाधार, विकासखंड थौलधार से हैं, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, विज्ञान प्रदर्शनी में आशुतोष बडोनी, विकासखंड भिलंगाना ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा, स्टॉल संयोजन में उन्नति, विकासखंड...