सहारनपुर, अगस्त 3 -- देवबंद दून हिल्स एकेडमी में आयोजित कला प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने रंगो से कल्पना की उड़ान भरी। इस दौरान बच्चों ने रंग भरना, हैंडराइटिंग, चित्र एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाना आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में डायरेक्टर तनुराज वर्मा और प्रधानाचार्य डॉ. अंजली वर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक विकास होता है। साथ ही बच्चे रंगों का महत्व भी समझ सकते हैं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...