बिजनौर, अगस्त 3 -- नहटौर। वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के अंतर्गत बलराम कुंवर पब्लिक स्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें विधि सैनी, श्रद्धा एवं मनु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को आयोजित कला प्रतियोगिता अलग-अलग समूह में हुई प्रतियोगिता के निर्णायक श्रवण कुमार सभासद करनल सिंह फलौदा, मेजर सिंह फलोदी रहे। प्रधानाचार्य विनेशपाल सिंह ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। पर्यावरण बचाओ थीम के आधार पर घोषित परिणाम के अंतर्गत विधि सैनी, श्रद्धा दक्ष और मनु ने प्रथम स्थान, अविका, मालविका, इशिका शर्मा द्वितीय स्थान शौर्य सैनी, संध्या, निशा तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का संचालन सलोनी व बिजेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर अदिति, अंशु, दीपा, अशोक कुमार, आशु आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...