सिमडेगा, दिसम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में पर्यटन स्थलों के प्रचार-प्रसार और स्कूली बच्चों की कला प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शहर के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने दीवारों पर आकर्षक और संदेशप्रद पेंटिंग बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। मौके पर डीसी कंचन सिंह डीडीसी दीपांकर चौधरी स्वयं केलाघाघ पहुंचे और बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिससे बच्चों की पेंटिंग स्किल विकसित हो सके और पर्यटन स्थल भी और अधिक खूबसूरत बन सकें। प्रतियोगिता में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विदयालय सिमडेगा, ठेठईटांगर, कोलेबिरा और पाकरटांड़ के बच्चों ने भाग लिया। उत्...