गढ़वा, जुलाई 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।कला और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती और पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच नवादा, गढ़वा की ओर से जिले के भंडरिया प्रखंड के बंगाली डेरा (जनेवा) में कला गुरु सम्मान-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान नटराज के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर और दीप जलाकर किया गया। मौके पर लोककला साधक केश्वर सिंह और गंगा सिंह को तिलक लगाकर भगवान नटराज का स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर संस्कार भारती झारखंड प्रांत के मंत्री सह पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के निदेशक नीरज श्रीधर 'स्वर्गीय' ने कहा कि कला केवल मनोरंजन का साधन नहीं है। बल्कि कला वह है जो आत्मा को परमात्मा से मिलाने का माध्यम बने। लोककला साधक भारतीय संस्कृति के असल ध्वजवाहक हैं। संस्कार भारती के छत्तीसगढ़ प्रांत के संगीत विध...