मुंगेर, नवम्बर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा मुंगेर जिला प्रशासन एवं जिला स्वीप कोषांग के सहयोग से संचालित छह दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान के दूसरे दिन पोलो मैदान में जहां मानव शृंखला का आयोजन किया गया, वहीं, इस क्रम में सांस्कृतिक दल मेसर्स रोवर्स रिक्रिएशन क्लब, मुंगेर के कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व, मतदान प्रक्रिया एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। जिला स्वीप कोषांग की नोडल अधिकारी सुनीरा प्रसाद ने बताया कि, जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार विविध गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में सांस्कृतिक दल द्वारा भी कला-साधनों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है...