भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला केंद्र में मंगलवार को गंगा मुक्ति आंदोलन और जल श्रमिक संघ की ओर से दो दिवसीय युवा मछुआ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को गंगा में बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और उससे मछुआरों पर पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी देना तथा इस मुहिम में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एक्शन एड पटना के शरद कुमार, पूर्व कुलानुशासक टीएमबीयू के डॉ. योगेंद्र, पीसी सेंटर परिधि के निदेशक उदय तथा समाजकर्मी रामशरण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...