भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कला केंद्र एवं परिधि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परिधि सृजन मेला की तैयारियों को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। इसमें मेले के लिए एकल एवं समूह प्रतियोगिताओं के फॉर्म जारी किए गए। इस वर्ष मेले का केंद्रीय थीम न्याय और सह-अस्तित्व रखा गया है। मेले में चित्रांकन, संगीत, नृत्य, अभिनय, कविता पाठ, मंजूषा चित्रकला, अपना देश अपना वेश और मिट्टी के खिलौना निर्माण जैसी प्रतियोगिताएं और प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहेंगे। बैठक का संचालन उदय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राहुल द्वारा किया गया। इस मौके पर शारदा श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, कपिल देव रंग, संजय कुमार, मनोज कुमार, नीना एस. प्रसाद, कुमारी रजनी, श्वेता शंकर, शालिनी, कृषिका गुप्ता, मिथिलेश कुमार, विनय कुमार भारती, मेहंदी हसन, सार्थक भरत, ल...