भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सांस्कृतिक समन्वय समिति द्वारा आयोजित होने वाले दो दिवसीय नव वर्ष सांस्कृतिक मेला-2026 की तैयारी को लेकर कला केंद्र में शनिवार को बैठक की गई। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजकर्मी रामशरण ने की। कार्यक्रम के पहले दिन 31 दिसंबर को वर्षात समारोह तथा दूसरे दिन 1 जनवरी गुरुवार को नव वर्ष सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम कला केंद्र परिसर में होगा। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक स्वर में सैंडिस कंपाउंड में आम जनसांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के प्रशासनिक निर्णय की निंदा की। सदस्यों ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर आम जनता की संपत्तियों को व्यापारिक उपयोग में सौंपना निंदनीय है। समिति ने सैंडिस कंपाउंड को आम जनता के लिए मुक्त कराने का अभियान चलाने की घोषणा भी की। मेला संयोजक राहुल कुमार ने...