रांची, सितम्बर 11 -- खूंटी, संवाददाता। करम अखड़ा, खूंटी में गुरुवार को झारखंड लोक कलाकार संघ, खूंटी जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष लखन गुड़िया ने की। बैठक में जिले के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के प्रतिनिधियों और कलाकारों ने भाग लिया। बैठक में जिले में एक स्थायी कला केंद्र निर्माण के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि खूंटी जिले में एक कला केंद्र स्थापित किया जाए, ताकि स्थानीय कलाकारों को प्रशिक्षण, अभ्यास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थायी मंच मिल सके। अध्यक्ष लखन गुड़िया ने कहा कि कला केंद्र बनने से झारखंड की लोक संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलेगा। इससे नई पीढ़ी को कला से जोड़ने में मदद मिलेगी और जिले के कलाकारों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अप...