चक्रधरपुर, जनवरी 31 -- चक्रधरपुर, संवाददाता मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर द्वारा शुक्रवार को कला का शिक्षा के महत्व विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में महिला कॉलेज चाईबासा के सहायक प्राध्यापक सितेन्द्र रंजन सिंह उपस्थित थे। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में कला के महत्व को रेखांकित करना तथा भावी शिक्षकों को रचनात्मक एवं अनुभवात्मक शिक्षण पद्धतियों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सहायक प्रोफेसर नीतीश कुमार दास स्वागत संबोधन के साथ हुई। मौके पर सितेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि कला शिक्षा केवल चित्रकला या हस्तकला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास, सृजनात्मक सोच, भावनात्मक अभिव्यक्ति एवं सौंदर्यबोध को विकसित करने का सशक्त माध्यम ...