मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। ग्राम कुशलिया डासना गाजियाबाद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के सपनों को शनिवार को चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में पंख लग गए। कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राएं सीसीएसयू कैंपस में शैक्षिक भ्रमण को पहुंची। छात्राओं ने कैंपस के ललित कला, लाइब्रेरी, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और होम साइंस विभाग में पहुंचकर उपलब्धि एवं सुविधाओं को जाना। ललित कला विभाग में समन्वयक प्रो.अलका तिवारी ने छात्राओं को कला का प्रशिक्षण प्रदान दिया। छात्राओं ने विभाग में लगी कलात्मक वस्तुओं की प्रदर्शनी देखी। छात्राओं को वेस्ट सामग्री से उपयोगी वस्तुओं में बदलने की प्रक्रिया बताई गई। प्रो.अलका तिवारी ने कहा कि स्वदेसी वस्तुओं के प्रयोग से हस्तनिर्मित साड़ियां, कुशन कवर, फुटमैट, बैग, बैग पैकिंग, डलिया बास्केट, डॉल, फ्लावर पॉट, स्ट...