सहारनपुर, नवम्बर 3 -- योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट और फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित भव्य समारोह में सहारनपुर की तीन विभूतियों ने जिले का नाम रोशन किया। मानसी अभिनय गुरुकुल के अध्यक्ष केके गर्ग को कला और संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उनके मधुर बांसुरी वादन से पूरा सभागार गूंज उठा। वहीं गुरुकुल की छात्रा अरुणिमा यादव ने 'रात का समा झूमे चांदमा' गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। पर्यावरण और समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सहारनपुर की डॉ. कुदसिया अंजुम को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...