अररिया, दिसम्बर 3 -- अररिया, संवाददाता बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शानदार आगाज मंगलवार को हुआ। स्थानीय टाऊन हॉल में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक, सदर एसडीएम रवि प्रकाश, सहायक कोषागार पदाधिकारी नुरुल हक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक दिलीप कुमार और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संचालन शिक्षक राजेश कुमार और कुमार रणजीत ने किया। कार्यक्रम के लिए निर्धारित विधाओं में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के स्वागत गी...