बांका, नवम्बर 30 -- बांका, निज संवाददाता। शनिवार को जिला युवा उत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ चंद्रशेखर सिंह नगर भवन टाउन हॉल, बाँका में पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा तथा अपर समाहर्ता अजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रीति कुमारी द्वारा मुख्य अतिथि को पौधा एवं अंग-वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक स्वागत गान से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में कला और खेल को उतनी प्राथमिकता नहीं दी जाती थी, परंतु आज इन क्षेत्रों में काफी कार्य हो रहा है। उन्होंने इसे सौभाग्य की बात बताया कि युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए इतना सशक्त प्लेटफार्म मिला है। यह मंच न केवल कलाकार...