नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कला और वाणिज्य से 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए कमर्शियल पायलट बनने का रास्ता खुलने जा रहा है। बड़े सुधारों के तहत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (जीडीएसए) ने शैक्षिक आवश्यकताओं में बदलाव करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब फाइल नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पास पहुंच गई है। जहां से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय जल्द मंजूरी देने की कोशिशों में है, जिससे कि कला और वाणिज्य से 12वीं करने वाले छात्रों का इसी सत्र से पायलट बनने का अवसर मिल सके। हालांकि, डीजीसीए की तरफ से भेजी गई फाइल को लेकर मंत्रालय स्तर पर भी गहन चर्चा होनी है। उसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि अब कोई बड़ी रुकावट नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी...