प्रयागराज, अगस्त 5 -- भारतीय कला एवं सांस्कृतिक विभाग की ओर से कला उत्सव 2025 का आयोजन होगा। विकसित भारत थीम पर इस बार 12 श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी। छात्र एवं छात्राओं को समान भागीदारी के अवसर दिए जाएंगे। गायन, वादन, नृत्य और दृश्य कला में समूह और एकल प्रतियोगिताएं होगी। नाटक तथा कहानी वाचन में समूह प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं जनपद स्तर पर 21 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय स्तर से चयन की सूचना 15 अगस्त तक कार्यक्रम की नोडल को उपलब्ध कराना है। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...