मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला स्कूल में शिक्षा विभाग की तरफ से सोमवार को कला उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिला स्कूल के प्राचार्य जीबू कुमार झा ने बताया कि इसमें संगीत गायन से लेकर समूह गायन तक की प्रतियोगिता हुई। कला उत्सव मंगलवार को भी चलेगा। पहले दिन संगीत गायन में 28 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रथम स्थान उवि रेवा के गुनगुन ठाकुर को, दूसरा स्थानि उवि रोहुआ की आकांक्षा को और तीसरा स्थान रमेश रानी उवि की माधवी रंजन को मिला। समूह गायन में 56 प्रतिभागी शामिल हुए। पहले स्थान पर मुखर्जी सेमिनरी स्कूल के विद्यार्थियों को मिला। दूसरा पुरस्कार उमवि चांदपुरा के विद्यार्थियों को और तीसरा पुरस्कार उवि पोखरैर को मिला। वहीं दृश्य कला में 14 प्रतिभागी शामिल हुए। पहला स्थान उत्क्रम...