अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंडलीय स्तर पर प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विजडम पब्लिक स्कूल में मंडलीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। मंडल के विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने अपनी कला, संस्कृति और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह व स्कूल के चेयरमेन प्रमोद गुप्ता, अतीन गुप्ता, नूपुर गुप्ता, प्रधानाचार्य निर्मल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, हर्षी गुप्ता, जिला समन्वयक प्रवीण मित्तल, नोडल अधिकारी शिल्पी अनुज ने संयुक्त रूप से किया। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने विद्यार्थियों की बनाई गई चित्रकला, मूर्ति कला व खेल खिलौने आदि का अवलोकन किया। लोकगीत गायन, सांस्कृतिक नृत्य आदि की प्रस्तुति पर सराहना की। जिला विद्यालय निरीक्ष...