दरभंगा, सितम्बर 3 -- दरभंगा। एक भारत श्रेष्ठ भारत और राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत मंगलवार को वायुसेना स्थल स्थित केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय कला उत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें 2047 के विकसित भारत परिकल्पना की भव्य एवं साकार प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र हैं। इस कला उत्सव में दरभंगा के अलावा केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी, शिवहर, जवाहरनगर, समस्तीपुर, राऊ पूसा, दरभंगा टू, झपहा और बेतिया के कुल 264 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इनमें 85 बालक एवं 179 बालिकाएं शामिल हैं। समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गान, समूह संगीत, समूह गायन, समूह वाद्य संगीत, कथा वाचन, नाट्य मंचन, तत्क्षण चित्रांकन, कलाकृति प्रदर्शन जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने प्रेक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभागियों की रचनात्मकता में विषय की उद्भावना...