शामली, सितम्बर 24 -- शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज के छात्र और छात्राओं ने अदभुत कला का प्रदर्शन किया और जनपद सहारनपुर में आयोजित कला उत्सव में मंडल स्तर पर विजेता बने। अब ये छात्र और छात्राऐ राज्य स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मंगलवार को इन विजेता छात्र छात्राओं सूर्यदेव, शुभम, तपिश, शहादत (गायन), बंशु बंसल, रिया जयन्त तथा परी बालियान (नाट्य कला) का स्कूल के अध्यक्ष सुशील कुमार, प्रबंधक राजीव संगल, एनके कंसल, प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कहा कि गायन एवं नाट्य दोनो विधाएँ कठोर परिश्रम तथा निरन्तर अभ्यास करने पर ही सीखी जा सकती हैं। इन छात्र छात्राओं ने कठोर परिश्रम करके ही यह स्थान प्राप्त किया है। कार्यक्रम के निर्णायक भी कॉलेज में पधारे और छात्रों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण को देख प्रभावित हुए।...