अंबेडकर नगर, अगस्त 21 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद स्तरीय कला उत्सव का आयोजन रजत पब्लिक स्कूल अकबरपुर में किया गया। इसमें कुल 12 विधाओं में जिले के 25 विद्यालयों के 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, लोक गायन, लोक नृत्य, कहानी वाचन वाद्य यंत्र, दृश्य कला समेत अन्य विधाओं में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जीआईसी अकबरपुर के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव ने की। निर्णायक मंडल में डॉ तारा वर्मा, मीरा देवी, देवर्षि पांडे और समर बहादुर शामिल रहे। संचालन डॉ प्रियंका तिवारी ने की। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कला और संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोग मंत्र मुग्ध हो गए। बाद में विजेता प्रतिभागिय...