रुडकी, नवम्बर 14 -- बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय कला उत्सव का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। राज्य के 13 जनपदों से आए लगभग 340 प्रतिभागियों और 103 मार्गदर्शक शिक्षकों ने 13 विधाओं में अपनी प्रतिभा का मनोहारी प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित किया। संगीत गायन (एकल) में उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ और बड़कोट से आई छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बालक वर्ग में पौड़ी जिले के प्रतिभागी हेमन्त और अजीत की वादन प्रस्तुति ने भी विशेष प्रशंसा हासिल की। संगीत समूह प्रतियोगिता में टिहरी और चम्बा जिले की छात्राओं ने अत्यंत सुसंगत स्वर-समूह के साथ मंच की गरिमा बढ़ाई। 12 छात्राओं के दल ने लोकधुनों और आधुनिक शैली का सुंदर संयोजन प्रस्तुत किया। दृश्य कला (एकल) में टिहरी जनपद के दीपक, नेहा और अमन ...