सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सलडेगा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने कला उत्सव में प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने छात्र चंद्रमा सिंह और करण कुमार साहू देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि समूचे सिमडेगा के लिए गौरव का क्षण है। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...