बदायूं, मई 7 -- छात्रा को टीका लगाने एवं कलाई में कलावां बांधने से रोकने के मामले में बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने निलंबित करते हुए दोनों शिक्षिकाओं की विस्तृत जांच के लिए बीईओ म्याऊं लक्ष्मीनारयण को निर्देशित किया है। उसावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या उसहैत में सहायक अध्यापक फरहा दीवा एवं सविता पर स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा छह की छात्रा ने माथे पर टीका लगाकर और हाथ में कलावा बांधकर स्कूल आने से मना किया था। छात्रा ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, साथ ही इस मामले की शिकायत छात्रा के भाई ने भी शिक्षा विभाग के उच्च अधिाकारियों से की थी। इस मामले की बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बीईओ उसावां ओमप्रकाश वर्मा से जांच करायी। बीईओ ने स्कूल पहुंचकर संबंधित छात्रा एवं स्कूल मे...