मेरठ, अगस्त 12 -- सरधना तहसील में कलावा बांधकर, बड़ी छड़ लेकर देवी-देवताओं की तस्वीर और मोर पंख लेकर भिक्षा मांग रहे युवक पर कुछ लोगों को शक हुआ तो पूछताछ में वह मुस्लिम निकला। इसका पता लगते ही हंगामा हो गया। काफी देर तक लोग युवक को घेरे रहे, बाद में उसे उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। सुबह करीब 11 बजे सरधना तहसील परिसर में डाकघर के पीछे एक युवक भिक्षा मांग रहा था। उसने हाथ में कलावा बांधा हुआ था। उसके पास एक बड़ी छड़ थी, जिस पर मोर पंख, देवी-देवताओं की तस्वीर लगी हुई थी। उसके हाव भाव से कुछ लोगों को शक हुआ तो उन्होंने हिंदू संगठन के लोगों को सूचना दी। हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। पूछताछ की तो युवक कुछ नहीं बोला। सख्ती करने पर युवक ने अपना नाम काले खां निवासी कांधला बताया। लोगों ने बताया कि यह युवक कॉलोनियों में भी ...