मेरठ, दिसम्बर 14 -- मेरठ के रोहटा के पूठखास गांव स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा के साथ गांव निवासी दूसरे पक्ष का युवक लगातार छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा और उसके परिजनों के विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया। इसका पता लगने पर हिंदू संगठन के लोगों ने रोहटा थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी और उसके भाई-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव स्थित इंटर कॉलेज में पड़ोसी गांव की छात्रा कक्षा 11 में पढ़ती है। छात्रा को आदिल नामक युवक कई दिनों से परेशान कर रहा था। वह कलाई पर कलावा बांधकर आता और आए दिन छात्रा का रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता था। कई बार छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी। पीड़िता ने सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने ...