अररिया, सितम्बर 28 -- रानीगंज। एक संवाददाता शनिवार को कलावती महाविद्यालय कलावती नगर में कैटिंन व साईिकल स्टैंड का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दयानंद राउत ने किया। मौके पर डॉ दयानंद राउत ने कहा कि महाविद्यालय परिसर करीब ढाई लाख की लागत से कैटिंन व साईिकल स्टैंड बनाया गया है। परीक्षा के समय महाविद्यालय हमारा उद्देश्य सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है। विद्यार्थी जीवन की गुणवत्ता और सुरक्षा पर भी ध्यान देना आवश्यक है। नया साईिकल स्टैंड और कैंटीन इसी प्रतिबद्धता का परिणाम हैं। ये सुविधाएं सीधे तौर पर छात्रों की दैनिक समस्याओं भोजन, सफाई और सुरक्षित साईिकल पार्किंग को दूर करने में मदद करेंगी। बताया कि भविष्य में कैंपस में और सुधार के लिए छोटे-बड़े कई प्रोजेक्ट योजना में हैं। पानी के शुद्धिकरण स्टेशन, लाइब्रेरी के पास आरामदायक बैठने की व्यवस्थ...