हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार, संवाददाता: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शुरू हुए कलारियपयट्टू के अलग-अलग मुकाबले हुए। सबसे ज्यादा मेडल केरल के खिलाड़ियों ने जीते। पहले दिन चुवाडुकल पुरुष वर्ग में केरल के अद्वैत पी सोमन ने स्वर्ण, कर्नाटक के प्रवीन प्रदीप ने रजत, असम के लोबो ब्रह्मा और दिल्ली के अनुज कुमार ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में केरला की वेदिका वी नायर ने स्वर्ण, उत्तराखंड की सिद्धी बड़ोनी ने रजत, दिल्ली की अनामिका व उत्तर प्रदेश की मानसी जायसवाल ने कांस्य जीता। जबकि मयप्पायाटू में केरला के जीश्नु के ने स्वर्ण पदक, कर्नाटक के सीएस श्रेयन व हरिहरन ने रजत, दिल्ली के सूर्यवंश विश्वकर्मा व असम के हेमंत दास ने कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में केरला की अमरुथा एमवी ने स्वर्ण, दिल्ली की अनामिका पीएस ने रजत, कर्नाटक की श्रीपर्दा भागवान व हरिय...