देहरादून, जुलाई 27 -- पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि पर रविवार को माजरा जामिया मदरसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुरान पाक के पाठ के बाद उन्हें खिराजेअकीदत पेश की गई और उनके लिए दुआ की गई। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने मदरसा छात्रों को पाठ्य सामग्री एवं स्टेशनरी वितरित की। उन्होंने कहा कि कलाम साहब के विचार अमर है। जो हमे पढ़ने ओर पढ़ कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हे। उन्होंने बच्चों को वतन के लिए जीना और वतन के लिए मरने की बात कही। कहा इस्लाम पढ़ाई का पैरोकार हे और इल्म लोगो को जोड़ने का काम करता है। इस दौरान समाजसेवी खुर्शीद सिद्दीकी, वक्फ बोर्ड लक्खीबाग 10बी के प्रशासक मुस्तकीम हसन, धामावाला के प्रशासक गुलफाम शेख, मेहताब मंसूरी, इसरार, खुर्शीद अहमद, नफीस अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...