शाहजहांपुर, जनवरी 5 -- तिलहर में हजरत सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के सालाना उर्स शरीफ के अवसर पर रात भर कव्वालियों की भव्य महफिल का आयोजन किया गया। महफिल में अरशद कामली और शमीम वारसी ने अपने सुमधुर कलामों से समां बांधा। 'मन कुन्तो मौला', 'दमादम मस्त कलंदर' सहित कई मशहूर कलामों ने अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कव्वालियों की रूहानियत और सूफियाना अंदाज़ ने पूरे आयोजन को विशेष बना दिया। उर्स शरीफ में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जायरीन शामिल हुए। आयोजन स्थल पर रोशनी, सजावट और अनुशासन की बेहतरीन व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के दौरान अमन, भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश दिया गया। सज्जादा नशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने समाज और प्रशासन क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कोतवाल जुगल किशोर पाल, अपराध निरीक्षक...