साहिबगंज, फरवरी 2 -- साहिबगंज। बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा जिला में 3 फरवरी को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी में शिक्षण संस्थान, पूजा समिति सदस्य लगे हुए है। वही समितियों का हौसला अफजाई करने के लिए कला भूमि इस वर्ष भी बेस्ट टॉप पांच सरस्वती पूजा समिति को आकर्षक प्राइज देकर सम्मानित करेगी। टीम का गठन किया गया है। टीम सभी पूजा पंडालों में जाकर प्रतिमा, साज सज्जा, पंडाल, आस पास की साफ सफाई, पूजा पंडाल के जरिए समाज को संदेश देने वाला/जागरूक करने वाला थीम, समिति सदस्यों का अनुशासन, मेला में बेहतर व्यवस्था, भोजपुरी भड़काऊ गाने न बजा रहा हो, प्रशासन के निर्देशानुसार प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण करने सहित अन्य को देखकर अंक देगी। सबसे ज्यादा अंक पाने वाले पूजा समिति को कला भूमि सम्मानित करेगी। समिति सदस्य अपने पूजा पंडाल, प्रतिमा, साज सज्जा का फोटो वीडिय...