पूर्णिया, जून 14 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला के कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। पूर्णिया के कला संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन में कला भवन नाट्य विभाग का सराहनीय कदम रहा है। कला संस्कृति के क्षेत्र में युवक, युवतियों को जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित कर उनके प्रतिभा को सामने लाना और राज्य एवं राष्ट्रीय मंच प्रदान करना का मुख्य उद्देश्य है। कार्यशाला के पांचवें दिन नाटक में प्रतिभागी को अभिनय , शब्दों का उच्चारण, आमतौर पर नाटक ऐसी कहानियां होती हैं जिनमें अभिनय किया जाता है। प्रदर्शन, संगीत, नृत्य, रंगमंच की सामग्री आदि का नाटक में प्रयोग की आवश्यकता को बताया गया। प्रतिभागी को कॉमेडी, ट्रेजेडी, ट्रेजिकोमेडी और नाटक में अभिनय के विभिन्न अंगों का उपयोग का अभ्यास कराया गया। लोक नृत्य में सभी प्रतिभागी को प्रसिद्ध नृत...