पूर्णिया, जून 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कला भवन में चल रहे युवा रंग कार्यशाला में नाट्य प्रशिक्षण के दौरान नवोदित युवा युवतियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विभिन्न नाट्य तत्वों से परिचित कराया जा रहा है। इन युवा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण उपरांत मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 12 दिवसीय युवा रंग कार्यशाला में नाट्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के तीसरे दिन अभिनय में शब्दों का उच्चारण, कहानी मंचन, भाव, भंगिमा पर प्रतिभागी को प्रशिक्षित किया गया। नाटक अभिनय में कुंदन कुमार सिंह, अंजनी श्रीवास्तव, शिवाजी राम राव, गरिमा कुमारी वरिष्ठ रंगकर्मियों ने अभ्यास कराया। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार किशोर कुमार राय उर्फ गुल्लू दा ने चित्रकला में पोट्रेट बनाने का तरीका बताया। उन्होंने प्रतिभागी को बताया की हर ...