पूर्णिया, दिसम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलाभवन मीटिंग हॉल में आगामी 15 दिसम्बर को डॉ. सुधांशु जयंती मनाई जायगी। इस सबंध में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता कलाभवन प्रबंध परिषद उपाध्यक्ष और कलाभवन प्रन्न्यास सदस्य डॉ निरुपमा राय ने की। जिसमें विभिन्न प्रकार के विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में कार्यक्रम को बेहतर बनाए जाने पर सहमति बनी। इस मीटिंग में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया। साथ ही सुधांशु के नाम पर पांच क्षेत्रों में युवाओं को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। जिससे समाज में डॉ. सुधांशु के प्रति बच्चों में एक जागरूकता पैदा हो। इस मीटिंग में समाज सेवी विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रो. डॉ. उषा शरण, माधव सिंह, डॉ. सुधांशु के पौत्र जयवर्धन सिंह, संजय कुमार सिंह, किरण सिंह और श्रवण कुमार जेजानी, विश्वज...