शाहजहांपुर, जून 8 -- कलान। कलान में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है।आबकारी व पुलिस विभाग अवैध शराब को लेकर कार्यवाही भी कर रहा है।आखिर शराब कारोबारियों को किसका संरक्षण मिला हुआ है जो कार्यवाही के बाद भी धड्ल्ले से शराब बेंच रहे है। नगर में शराब बरामद की दूसरी घटना सामने आई है।पुलिस ने व्यापारी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।व्यापारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।पुलिस की कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।दुकान घरों से शराब का स्टाक हटा दिया।रविवार सुबह पुलिस ने नगर के एक व्यापारी के घर छापा मारा।पुलिस टीम ने घर को खंगाला।घर में कई पेटी शराब मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...