शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- कलान में लाइनमैन की करंट से मौत के बाद बिजली निगम के जेई के बाद अब मध्यांचल की एमडी ने एसडीओ को निलंबित कर दिया है। एसडीओ को निलंबित करने के बाद गोंडा जिले के देवीपाटन जोन से संबद्ध कर दिया है। एमडी ने निलंबित करने के बाद जारी किए गए पत्र में बताया गया कि संविदाकर्मी लाइनमैन सुदेश के द्वारा एलटी लाइन पर कार्य करने के लिए 11 हजार लाइन का शट डाउन लिया है। एमडी ने एसडीओ संजय कुमार के अधीनस्थ द्वारा लापरवाही व घोर अनुशासनहीनता का प्रदर्शन किया गया है। जिस कारण निलंबित किया गया है। बता दें कि 15 नवंबर तक को बालाजी नगर में शट डाउन लेकर पोल पर कार्य कर रहा था। इस दौरान एक तार 11 हजार की लाइन में छू गया, जिस कारण करंट लगने से झुलस गया और इलाज के दौरान 18 नवंबर की रात उसकी मौत हो गई। बिजली निगम की जांच में जेई को लापरवाही ...