शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- कलान नगर के लोगों को अब बिजली ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद होने वाली परेशानी से नगर पंचायत ने निजात दे दी है। नगर पंचायत ने मोबाइल ट्रांसफार्मर देकर उपभोक्ताओं काे सहूलियत दी है। शुक्रवार को चेयरमैन हरिनरायण गुप्ता ने सभादसों के साथ नगर पंचायत के नवीन कार्यालय पर मोबाइल ट्रांसफार्मर का पूजन किया। इसके साथ ही नगरवासियों के लिए समर्पित कर दिया। चेयरमैन बोले कि नगर लोगों के हितों का ध्यान सर्वोपरि है। मोबाइल ट्रांसफार्मर से एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। इस दौरान बब्लू गुप्ता, डीके राठौर, अमन गुप्ता दीपक नंदवंंशी, दिलीप गुप्ता, संदीप गुर्जर, वीरेश सक्सेना, धर्मेन्द्र शर्मा आदि सभासद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...