शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- कलान नगर पंचायत में मनमाने ढंग से टेंडर जारी करने को लेकर ठेकेदारों ने उबाल है। ठेकेदारों ने कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया है। ठेकेदारों ने ईओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बुधवार को कई ठेकेदार नगर पंचायत नवीन कार्यालय पहुंचे। ठेकेदारों का आरोप है कि, ईओ ने नगर पालिका जलालाबाद के पूर्व लेखाकार गफ्फार बाबू को बुलाकर ई-टेंडर की वेबसाइट पर कुछ माह पहले प्रकाशित किए गए नौ टेंडर में से दो बड़े टेंडर को खोल दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...